Search

Tanya Mittal ने अपनी नानी के साथ शेयर किया वीडियो,बोली - बहुत गर्व महसूस...

Lagatar desk : बिग बॉस 19 के घर के अंदर तान्या मित्तल ने जो तहलका मचाया, वैसा ही अब शो से बाहर आने के बाद भी तान्या लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में वह अपने ग्वालियर स्थित घर पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. परिवार से मिलते ही तान्या भावुक हो गई और रो पड़ी.

 

अब तान्या मित्तल ने अपनी नानी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी नानी शो के दौरान तान्या के व्यवहार और व्यक्तित्व की जमकर सराहना करती नजर आ रही हैं.

 

 

नानी बोलीं- तान्या पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है

वीडियो में तान्या की नानी कहती हैं -मुझे अपनी प्यारी नातिन तान्या पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है. हमारे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारी नातिन इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर गई और वहां अपनी धार्मिक सोच और अच्छी आदतों को सबके सामने रखा. उसने कभी किसी से गलत भाषा में बात नहीं की और हर परिस्थिति को धैर्य के साथ सहन किया.

 

इतनी सहनशक्ति देखकर गर्व होता है

नानी आगे कहती हैं-वहां कई लोगों ने उसे मानसिक रूप से आहत किया, लेकिन उसने कभी ऐसा जवाब नहीं दिया जिससे किसी को ठेस पहुंचे. यह उसका पहला ऐसा बड़ा प्लेटफॉर्म था, जहां उसे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उसने न तो हार मानी और न ही किसी के खिलाफ गलत बोला. राम-राम और भगवान का नाम लेकर उसने हर स्थिति को शांति से सहा. उसकी इतनी सहनशक्ति देखकर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है.

 

शो के बाद मिला पहला बड़ा प्रोजेक्ट

बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ के दौरान ही तान्या मित्तल को एकता कपूर के शो का ऑफर मिल चुका है. वहीं शो से बाहर आते ही उन्हें अपना पहला ऐड प्रोजेक्ट भी मिल गया है. तान्या एक सैलून सर्विस ब्रांड के ऐड में नजर आ रही हैं, जिसमें वह कोरियन ब्यूटी सर्विस को प्रमोट करती दिखाई दे रही हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp