Lagatar desk : बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो के दौरान उनकी अमीरी और बिजनेस को लेकर काफी चर्चा हुई थी. कुछ लोगों ने उनके दावों पर सवाल उठाए और उन्हें झूठा भी कहा. अब इन सब बातों के बीच तान्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर अपनी फैक्ट्री का एक वीडियो शेयर किया है, जिससे उन्होंने अपने बिजनेस को लेकर सच्चाई दिखाई है.
फैक्ट्री का वीडियो किया शेयर
बिग बॉस से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और मीडिया में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने ‘न्यूज पिंच’ से बातचीत की और अपनी फैक्ट्री की विजिट भी करवाई. इसके साथ ही तान्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी फैक्ट्री के अंदर जाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में साफ दिखाया गया है कि उनकी फैक्ट्री में कौन सा प्रोडक्ट बनाया जाता है. तान्या मित्तल एक फार्मा कंपनी चलाती हैं और उनकी फैक्ट्री में कंडोम बनाए जाते हैं. वीडियो में प्रोडक्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया भी दिखाई गई है.
बोल्ड बिजनेस पर दिया जवाब
तान्या मित्तल से पूछा गया कि इस तरह के प्रोडक्ट का बिजनेस करना काफी बोल्ड फैसला है, क्योंकि लोग इस पर खुलकर बात नहीं करते. इस सवाल पर तान्या ने सहमति जताई और कहा कि यह एक जरूरी प्रोडक्ट है, जिसे लेकर जागरूकता होना जरूरी है.
पहले भी हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के दौरान कंटेस्टेंट मालती चाहर ने दावा किया था कि तान्या मित्तल सेक्स टॉय का बिजनेस करती हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था. हालांकि, उस समय तान्या ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
अब फैक्ट्री का वीडियो शेयर कर तान्या मित्तल ने साफ कर दिया है कि वह किस तरह का बिजनेस करती हैं. बता दें कि शो के दौरान अपने अमीरी वाले बयानों को लेकर तान्या को काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन उन्होंने इन बातों पर ध्यान न देते हुए अब अपनी फैक्ट्री और घर की झलक लोगों को दिखा दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment