Search

यॉट पर छठी ऐड शूट करती नजर आई Tanya Mittal, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बिग बॉस 19’ के घर में रहते हुए तान्या मित्तल कई बार अपनी शादी को लेकर बात करती नजर आई थी. शो से बाहर आने के बाद भी उनकी शादी को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं. इसी बीच तान्या को हाल ही में एक यॉट पर शूटिंग करते हुए देखा गया, जहां वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.

 

 

क्या फरवरी में शादी करने जा रही हैं तान्या मित्तल?


इन दिनों इंटरनेट पर तान्या मित्तल को लेकर एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है. रेडिट पर एक पोस्ट चर्चा में है, जिसका टाइटल है -तान्या मित्तल की शादी फरवरी में हो रही है. इस पोस्ट में यूज़र्स से दूल्हे को लेकर भी सवाल किया गया है. पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा,दूल्हा अमल मलिक है, बधाई हो

 

वहीं, एक अन्य यूज़र ने दावा किया कि तान्या एक राजनेता से शादी करने जा रही हैं. हालांकि, ये सभी बातें फिलहाल सिर्फ अफवाहें हैं. तान्या मित्तल या उनकी टीम की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

बिग बॉस में शादी को लेकर क्या बोली थीं तान्या?


‘बिग बॉस 19’ के दौरान तान्या मित्तल ने अपनी शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की थी. शो में उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता चाहते थे कि उनकी शादी कम उम्र में हो जाए, लेकिन उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने के लिए समय मांगा था.अब जब तान्या अपने करियर में सेटल हो चुकी हैं, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं.

 

यॉट पर ऐड फिल्म की शूटिंग


बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार काम में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने अपने छठे ऐड शूट की झलक शेयर की. मुंबई में यॉट से एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए तान्या ने कैप्शन में लिखा -आज अपने छठे ऐड फिल्म की शूटिंग कर रही हूं. इन बॉडी लोशन की सालाना सप्लाई कौन लेना चाहता है?

 

फैंस को इंतजार तान्या के घर के टूर का


बिग बॉस 19 के दौरान तान्या मित्तल का घर भी खूब चर्चा में रहा था. अब फैंस को उनके पूरे हाउस टूर वीडियो का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि यह वीडियो जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा, जिसमें दर्शक देख पाएंगे कि शो के दौरान किए गए उनके दावे कितने सच हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp