Lagatar desk : बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो के दौरान घर के अंदर जितनी चर्चा में रहीं, उतनी ही सुर्खियां अब शो से बाहर आने के बाद भी बटोर रही हैं.इस बार तान्या नहीं, बल्कि उनकी मां चर्चा का विषय बनी हैं. पहली बार कैमरे के सामने आईं तान्या की मां ने शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
परिवार को लेकर तान्या के दावे निकले सच
शो के दौरान तान्या मित्तल ने अपने परिवार, लाइफस्टाइल और परवरिश को लेकर कई बाते कही थी, जिन्हें कुछ लोग दिखावा मान रहे थे. हालांकि, शो के बाद सामने आए कई वीडियोज में उनके घर, गाड़ी और परिवार की झलक देखने को मिली, जिससे उनके दावे सही साबित होते नजर आए. अब पहली बार उनकी मां भी मीडिया के सामने आई हैं.
तान्या की परवरिश पर बोलीं मां
एक इंटरव्यू में तान्या की मां ने परिवार के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा,इसकी मामियों, मौसियों और मामाओं ने इसे अपनी बच्ची की तरह पाला है. इसकी बड़ी मामी ने इसे संस्कार दिए, बीच वाली मामी ने राम-राम बोलना और माला जपना सिखाया, और पढ़ाई-लिखाई व इंटेलिजेंस की आदत इसे छोटे मामा-मामी से मिली.
बिग बॉस के मेकर्स पर लगाए सवाल
शो को लेकर तान्या की मां का गुस्सा साफ नजर आया. उन्होंने ‘न्यूज पिंच’ से बातचीत में कहा,मेरा सवाल बिग बॉस के मेकर्स से है कि आप एक ही लड़की को क्यों टारगेट कर रहे थे उसके रोने पर भी, हंसने पर भी उसे हर्ट किया गया. सारी चीजें उसी के ऊपर डाली गईं. पानी भी उसी पर फेंका गया.उन्होंने आगे कहा कि जब तान्या अपने घर, गाड़ी और लाइफस्टाइल की बात करती थी, तो लोग उसे झूठ समझते थे, जबकि उसमें कोई दिखावा नहीं था.
एक ही बच्चे को क्यों परेशान किया गया
तान्या की मां ने भावुक होते हुए कहा -अगर उसने कुछ गलत किया होता तो हम मान लेते, लेकिन बिना गलती के उसे इतना टारगेट क्यों किया गया इसी वजह से हमें रात-रात भर नींद नहीं आती थी. बस यही सोचते थे कि वो कब घर लौटे. हमें ट्रॉफी का कोई लालच नहीं था, क्योंकि हमें पता था हमारी बेटी स्टार है.
इतने प्यार से पाला है
उन्होंने आगे कहा,हमने अपनी बच्ची को बहुत नाजो से पाला है. उसके ऊपर पानी फेंकना और इस तरह ट्रीट करना हमसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. इतना बड़ा प्लेटफॉर्म है बिग बॉस, जिसे पूरा देश देखता है. यहां से लोगों को कुछ अच्छा सीखना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment