Umesh Yadav
Latehar: गारू प्रखंड में हर घर नल जल योजना की स्थिति बेहद चिंताजनक है. प्रखंड के सभी छह पंचायतों में इस योजना का कार्य अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने मायापुर और बारेसांढ़ पंचायत में आधा अधूरा तथा बेहद घटिया कार्य करने का आरोप संवेदक पर लगाया है. कलेश्वर राम, कमलेश यादव व दीपक यादव ने बताया कि योजना के दूसरे फेज के सर्वे के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता गांव आये थे. उस दौरान शिकायत की गयी थी. इसके बावजूद कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया. बारेसांढ़ पंचायत के डेढ़गांव में कई घरों तक नल नहीं पहुंचाया गया है. तेनटांड़ और ललमटिया में सोलर टंकी हाथी का दांत साबित हो रहा है. पूछे जाने पर विभागीय अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं. पीएचईडी के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने योजना में अनियमितता के बाबत पूछे जाने पर कहा कि अगर कोई समस्या है तो लिखित शिकायत करें. तुरंत कार्रवाई करेंगे और समस्या का समाधान करेंगे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा अपने आंतरिक सर्वे में मिल्कीपुर हार रही थी, इस कारण टले चुनाव : अखिलेश यादव
[wpse_comments_template]