Search

आईबी प्रमुख बने तपन डेका, रॉ चीफ सामंत का बढ़ा कार्यकाल

New Delhi  : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका को खुफिया ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया है. वह आईबी के मौजूदा चीफ अरविंद कुमार की जगह लेंगे. तपन कुमार डेका खुफिया ब्यूरो प्रमुख के पद पर 1 जुलाई 2022 से 1 जुलाई 2024 तक तैनात रहेंगे. इधर रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल को फिर एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. शुक्रवार को कार्मिक मंत्रालय  की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि मौजूदा आईबी प्रमुख अरविंद कुमार का विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है.

दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त

तपन कुमार डेका फिलहाल आईबी की अभियान शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किये गये हैं. वह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मंत्रालय ने एक अन्य आदेश में कहा कि गुप्तचर एजेंसी अनुसंधान और विश्लेषण विंग का नेतृत्व कर रहे सामंत गोयल का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.  इसके पहले केंद्र सरकार ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रमुख के पद पर पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता की तैनाती की थी. इसे भी पढ़ें –ढेंगा">https://lagatar.in/cid-probe-into-dhenga-firing-govt-informs-high-court/">ढेंगा

गोलीकांड की हो रही CID जांच, हाइकोर्ट में सरकार ने दी जानकारी

अरविंद कुमार को दो बार मिल चुका था एक्सटेंशन

केंद्र सरकार के एक आला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान खुफिया ब्यूरो प्रमुख अरविंद कुमार जो कि 1984 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था. इसके पहले उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया जा चुका था. सूत्रों का कहना है कि इस बार अरविंद कुमार ने अपना सेवा विस्तार न दिए जाने में दिलचस्पी जाहिर की थी. गौरतलब है कि उच्चतम पदों पर लगातार सेवा विस्तार होने से उसके नीचे के अधिकारियों में खासी नाराजगी जाहिर की जा चुकी है.

सामंत को पहले भी सेवा विस्तार दिया जा चुका है

केंद्र सरकार के नए आदेशों के मुताबिक रॉ प्रमुख सामंत कुमार गोयल को एक बार फिर 1 साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इसके पहले भी उन्हें इस पद पर सेवा विस्तार दिया जा चुका है. सामंत कुमार गोयल अब इस पद पर अगले 1 साल तक तैनात रह सकेंगे. इसके पहले यह चर्चा थी कि वे संभवत डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर के पद पर भेजे जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें – RU:">https://lagatar.in/ru-newly-appointed-vice-chancellor-took-stock-of-mass-communication-department/">RU:

नवनियुक्त कुलपति ने मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का लिया जायजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp