Khunti : एसीबी की टीम को फिर मिली बड़ी सफलता. खूंटी के तपकरा ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर और उनका एक सहयोगी पंकज चौधरी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए एसीबी की टीम ने थाने से गिरफ्तार किया. रोन्हे गांव की एक महिला पार्वती देवी के शिकायत पर एसीबी ने यह कार्रवाई की. अभी तक एसीबी ने कोई भी प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला महुआ के कारोबार को लेकर घूस मांगी गयी थी, जिसकी दलाली पंकज चौधरी नामक व्यक्ति कर रहा था. उसके लिखित आवेदन पर एसीबी ने बुधवार को दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/one-died-due-to-electrocution-in-jamtara-angry-people-blocked-the-road-and-demanded-compensation/">जामताड़ा
में करंट लगने से एक की मौत,आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की [wpse_comments_template]
तपकरा ओपी प्रभारी अपने सहयोगी के साथ 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

Leave a Comment