Search

एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट क्लिप  पर तारा सुतारिया का पलटवार, बोली - पेड पीआर स्टंट, छवि खराब करने की साजिश

Lagatar desk : एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है.तारा का आरोप है कि यह वीडियो एडिट किया गया है और इसे जानबूझकर उनकी छवि, करियर और निजी रिश्तों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक प्री-प्लान्ड पेड पीआर स्टंट के तहत फैलाया गया.

 


हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में तारा सुतारिया को सिंगर एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर देखा गया था, वहीं अभिनेता वीर पहाड़िया के कथित असहज रिएक्शन को भी दिखाया गया, जिस पर काफी चर्चा हुई.

 

Uploaded Image

क्या है पूरा मामला

मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने तारा सुतारिया को स्टेज पर आमंत्रित किया. परफॉर्मेंस के बीच एपी ढिल्लों ने तारा को गले लगाया और उनके गाल पर किस किया, जिसके बाद शो आगे बढ़ गया.

 

वायरल क्लिप में इसके बाद वीर पहाड़िया को बैकस्टेज खड़े दिखाया गया, जहां वह असहज नजर आ रहे थे. हालांकि तारा और वीर दोनों ने दावा किया कि यह वीडियो गलत तरीके से जोड़कर वायरल किया गया है.वीर पहाड़िया के मुताबिक, उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान रिकॉर्ड हुआ था, जिसे जानबूझकर तारा और एपी ढिल्लों वाले फुटेज के साथ एडिट कर दिया गया.

‘पेड पीआर’ का किया खुलासा

अब तारा सुतारिया ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि इस एडिटेड क्लिप पर निगेटिव वीडियो और कमेंट पोस्ट करने के लिए 6000 रुपये तक की पेशकश की जा रही है.तारा ने आरोप लगाया कि यह सब उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने और उनके करियर व निजी रिश्तों को बर्बाद करने की साजिश का हिस्सा है.

 

तारा सुतारिया का बयान

वीडियो शेयर करते हुए तारा ने लिखा-मेरी छवि खराब करने के लिए किए जा रहे इस पेड पीआर को उजागर करने के लिए तनीषा मालरा का धन्यवाद. यह बेहद घिनौना है कि सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को अपमानजनक कैप्शन और चर्चा के टॉपिक्स भेजे गए.

 

क्या यह सब मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है? असल में मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है.एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने इसे शर्मनाक और घिनौना बताते हुए कहा कि वह सच बोलना बंद नहीं करेंगी.

 

समर्थन में खड़े नजर आए एपी ढिल्लों और वीर पहाड़िया

जहां तारा सुतारिया अपने खिलाफ चलाए जा रहे कथित निगेटिव पीआर का खुलकर विरोध कर रही हैं, वहीं वीर पहाड़िया और एपी ढिल्लों दोनों ही मजबूती से अभिनेत्री के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp