Search

फिर टूटा Tara Sutaria का दिल, एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट बना वजह

Lagatar desk :  एक्टर वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. जो उनके फैंस के लिए हैरानी की बात है, क्योंकि हाल ही में दोनो ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. 

 

 

डेटिंग से रिलेशनशिप तक


रिपोर्ट के मुताबिक तारा और वीर ने 2025 की शुरुआत में डेटिंग शुरू की थी और जब दोनों को एक प्राइवेट आउटिंग पर देखा गया तो दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई.

 

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में विवाद


कहानी में मोड़ तब आया जब तारा एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में स्टेज पर नजर आईं. इस दौरान सिंगर ने तारा को गाल पर किस किया, जबकि वीर वहीं मौजूद थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वीर का रिएक्शन भी काफी चर्चा में आया.

 

वायरल वीडियो पर तारा ने सफाई देते हुए कहा था, झूठी अफवाहें, एडिटेड वीडियो और पेड पीआर हमें हिला नहीं सकते. आखिर में प्यार और सच की ही जीत होती है.वहीं वीर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि उनका वायरल रिएक्शन किसी खास गाने या थोड़ी सी शराब की वजह से नहीं था.

 

क्या सच में हो गया ब्रेकअप


सूत्रों के अनुसार, दोनों ने शांति से अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है. हालांकि, ब्रेकअप की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है और दोनों में से किसी ने भी इस पर ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.


गौरतलब है कि पहले के इंटरव्यू में दोनों ने अपने रिश्ते और गहरे कनेक्शन के बारे में खुलकर बात की थी. वीर ने अपनी पहली डेट के बारे में बताया था, जहां उन्होंने पियानो बजाया और तारा ने सूरज उगने तक गाया. फिलहाल, ब्रेकअप की खबरों की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp