Search

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर ललित मनचंदा का निधन

Lagatardesk : तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर ललित मनचंदा का शव मेरठ स्थित उनके भाई के घर में फांसी के फंदे से लटका मिला.पुलिस के मुताबिक, यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि जांच अभी जारी है. ललित मनचंदा 48 साल के थे और लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे. उन्होंने ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘मर्यादा’, ‘झांसी की रानी’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे पॉपुलर सीरियल्स में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका निभाई थी. करीबी सूत्रों का कहना है कि ललित पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
https://www.instagram.com/p/DIvHVGaRadz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIvHVGaRadz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by CINTAA | Cine & TV Artistes` Association (@cintaaofficial)

">     एक्टर के रिश्तेदारों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि एक्टर बीते कुछ महीनों से मानसिक तनाव और निजी जिंदगी की समस्याओं से जूझ रहे थे. CINTAA के ऑफिशियल अकाउंट पर एक्टर की मौत की पुष्टि की गई है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, CINTAA ललित मनचंदा के निधन पर संवेदना व्यक्त करता है .   ललित मनचंदा के बारे में : एक्टर ने टीवी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है. वह फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आते थे. एक्टर ने टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम किया था. इसके अलावा एक्टर ने दूरदर्शन के शो सेवनचल की प्रेमकथा में एक पिता के रोल के लिए भी जाना जाता है. इंडियाज मोस्ट वांटेड, क्राइम पेट्रोल और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई हिट शो में काम किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp