Search

तारापुर विधानसभा उपचुनाव : निर्दलीय प्रत्याशी संजय ने तेजस्वी से मुलाकात के बाद नाम लिया वापस, तेजप्रताप को झटका

Patna : तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है. तेजप्रताप के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद प्रत्याशी  संजय कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है. संजय कुमार ने शनिवार देर शाम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने नाम वापस लेने का फैसला किया. बता दें कि तेजप्रताप यादव को आरजेडी से अलग-थलग कर दिया गया है. जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार को अपना समर्थन देने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि संजय कुमार तेजप्रताप यादव के काफी करीबी है. इसे भी पढ़ें - विभागीय">https://lagatar.in/adg-anurag-gupta-got-clean-chit-in-departmental-investigation-no-concrete-evidence-found/">विभागीय

जांच में एडीजी अनुराग गुप्ता को मिला क्लीन चिट, नहीं मिले कोई ठोस साक्ष्य

गलतफहमी में किया नामाकंन- संजय कुमार 

संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि गलतफहमी हो जाने के बाद उन्होंने नामांकन किया था. लेकिन तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उनकी गलतफहमी दूर हो गयी है. जिस कारण उन्होंने अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. संजय कुमार ने कहा कि वो आरजेडी के साथ हैं और उसे जीत दिलाने के लिए काम करेंगे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-10-lakhimpur-violence-ashish-mishra-arrestedaman-sahu-close-friend-arrested-ranchi-police-double-success-sexual-abuse-guard-arrested-smart-city-tender-released/">सुबह

की न्यूज डायरी|10 अक्टूबर|लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा गिरफ्तार|अमन साहू का करीबी धराया|रांची पुलिस की दोहरी सफलता|यौन शोषण: गार्ड गिरफ्तार|स्मार्ट सिटी: टेंडर जारी|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है

बता दें कि बिहार के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसे लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर आयी है. आरजेडी की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदार की घोषणा कर दी है. वहीं तारापुर सीट के लिए तेजप्रताप यादव ने भी अपने संगठन से संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया था. और आरजेडी के आधिकारिक प्रत्याशी अरुण कुमार साह के खिलाफ उसे मैदान में उतारा था. लेकिन संजय कुमार ने अपना नाम वापस लेकर तेजप्रताप यादव को बड़ा झटका दिया है. इसे भी पढ़ें -मां">https://lagatar.in/worshiping-maa-kushmanda-leads-to-development-of-intellect-diseases-remain-away/">मां

कूष्मांडा की पूजा करने से होता है बुद्धि का विकास, बीमारियां रहती हैं दूर

तेज प्रताप यादव अब आरजेडी के हिस्सा नहीं हैं- शिवानंद तिवारी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों ने तेजप्रताप यादव आरजेडी के खिलाफ बयानबाजी करते देखे गये है. जिसे लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था कि तेज प्रताप यादव अब आरजेडी के हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने पार्टी से अलग होकर अपना नया संगठन बना लिया है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई:">https://lagatar.in/jugsalai-bike-rider-falls-at-veer-kunwar-singh-chowk-crushed-to-death-by-car-coming-from-behind/">जुगसलाई:

वीर कुंवर सिंह चौक पर बाइक सवार गिरा, पीछे से आ रही कार ने कुचला, मौत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp