Search

दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य : उपायुक्त

धनबाद .  कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा हेतु 22 नवंबर  को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा  कि जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. नियमित शिविरों के अलावा जिले के प्रमुख स्थान जैसे- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि स्थानों पर नियमित टीकाकरण एवं कोविड जांच किया जा रहा है. उन्होंने कहा  कि सार्वजनिक यातायात प्रणाली के ऑटो चालक एवं बस चालकों  हेतु टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है. जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर भी टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने के उपरांत ही उनके वाहनों में इंधन भरा जा रहा है. दिसंबर माह तक जिले की शत-प्रतिशत आबादी का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके आलोक में आज की बैठक में जिला अंतर्गत टीकाकरण शिविरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया. यह">https://lagatar.in/massive-fire-in-bora-warehouse/">यह

भी पढ़ें : बोरा गोदाम में लगी भीषण आग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp