Search

झारखंड में 2.47 करोड़ को फर्स्ट डोज देने का लक्ष्य, अबतक सिर्फ 33 लाख लोग ही हुए वैक्सीनेट

8,52,343 फ्रंटलाइन, हेल्थ वर्कर और 45+ में से सिर्फ 6,84,433 ने ही ली सेकेंड डोज

Ranchi: कोविड वैक्सीनेशन में झारखंड अपने तय लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. सरकार ने 2,47,37,526 लोगों को कोविड का फर्स्ट डोज देने का लक्ष्य रखा था. इनमें से सिर्फ 33,01,377 लोगों को ही पहला डोज मिला है. राज्य के 91 फीसदी हेल्थ वर्कर, 85 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर, 28 फीसदी 45 प्लस वाले और 2.61 फीसदी 18 प्लस वाले लोग फर्स्ट डोज ले चुके हैं. जबकि 86 फीसदी हेल्थ वर्कर, 80 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर और 78 फीसदी 45 प्लस वाले सेकेंड डोज से वैक्सीनेट हो चुके हैं. 8,52,343 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लेना था. इनमें से 6,84,433 लोग टीका लगा चुका हैं.

कितने लोगों ने ली फर्स्ट डोज

कैटेगरीटीकाकरण का लक्ष्यकितनों को मिला टीकाप्रतिशत
हेल्थ वर्कर्स2,21,6812,02,47991%
फ्रंटलाइन वर्कर्स3,94,5333,36,14885%
18+1,57,34,635           4,10,4372.61%
45+83,86,67723,52.31328%

कितने लोगों ने ली सेकेंड डोज

कैटेगरीटीकाकरण का लक्ष्यकितनों को मिला टीकाप्रतिशत
हेल्थ वर्कर्स1,68,0571,44,64486%
फ्रंटलाइन वर्कर्स2,53,6881,87,73780%
45+4,48,5983,52,05278%

24 मई को 59% ने पहला और 2% लोगों ने लिया दूसरा डोज

24 मई को राज्य में 81,100 लोगों को पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था. जबकि सिर्फ 59 फीसदी यानी 47,900 लोग ही टीका ले सके. टीका लेने वालों में 137 हेल्थ वर्कर, 729 फ्रंटलाइन वर्कर, 40,014 18 से 45 साल वाले लोग और 7,020 45 प्लस वाले लोग थे. वहीं 1,70,191 लोगों को दूसरा डोज लगना था. इनमें से सिर्फ 2 प्रतिशत लोग ही टीका ले पाये. टीका लेने वालों में 40 हेल्थ वर्कर्स, 136 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 प्लस वाले 2604 लोग शामिल थे.

9 जिलों में 0% लोगों ने ली सेकेंड डोज

टीकाकरण में सबसे फिसड्डी सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, लातेहार, देवघर और पश्चिम सिंहभूम हैं. इन जिलों में 20 से 40 प्रतिशत लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगा. जबकि पलामू, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रदर्शन बेहतर है. इन जिलों में 79 से 95 फीसदी लोगों ने पहला डोज लिया. वहीं राज्य के 9 जिलों में वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद भी सेकेंड डेज लेने वालों का प्रतिशत शून्य रहा.

75% से ज्यादा वैक्सीनेशन वाले जिले (फर्स्ट डोज- 24 मई)

जिलाटीकाकरण का लक्ष्यकितनों को मिला टीकाप्रतिशत
पूर्वी सिंहभूम8,3007,89295%
गिरिडीह3,4003,04790%
बोकारो2,5002,21989%
धनबाद4,8004,18187%
पलामू3,1002,43479%

50% से कम वैक्सीनेशन वाले जिले (फर्स्ट डोज- 24 मई)

जिलाटीकाकरण का लक्ष्यकितनों को मिला टीकाप्रतिशत
सिमडेगा3,30070321%
सरायकेला-खरसावां   4,1001,23230%
लातेहार2,60072728%
देवघर3,9001,18030%
पश्चिम सिंहभूम4,0001,60040%

0% वैक्सीनेशन वाले जिले (सेकेंड डोज- 24 मई)

जिलाटीकाकरण का लक्ष्यकितनों को मिला टीकाप्रतिशत
चतरा2,27550%
दुमका17,83490%
गिरिडीह12,415170%
खूंटी13,334         33      0%
कोडरमा2,477100%
लातेहार4,05560%
पलामू18,036530%
साहिबगंज 3,653170%
वेस्ट सिंहभूम6,122150%
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp