Search

बोकारो स्टील प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 7.55 एमटीपीए करने का लक्ष्य

इस्पात मंत्री ने बीएसल की मेगा विस्तार योजना का किया अनावरण Bokaro : इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार व मंगलवार को बोकारो स्टील प्लांट का दौरा किया. उन्होंने बीएसएल की उत्पादन क्षमता मौजूदा 5.25 एमटीपीए से बढ़ाकर 7.52 एमटीपीए करने महत्वाकांक्षी विस्तार योजना का अनावरण किया. इसमें 20000 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इस्पात मंत्री ने कहा कि इससे स्टील उत्पादन में भारत के आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक 300 MTPA इस्पात उत्पादन के लक्ष्य के अनुरूप है. देश की आर्थिक वृद्धि में भी यह मील का पत्थर साबित होगा.

12000 नौकरियां पैदा होंगी

इस्पात मंत्री ने कहा कि विस्तार योजना से बीएसएल का उत्पादन बढ़ने के साथ यहां नौंकरियों का अवसर भी बढ़ेगा. कुल करीब 12500 नौकरियां पैदा होंगी, जिनमें 2500 स्थायी व 10000 अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं. इससे क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने डीकार्बोनाइजेशन पर भी जोर दिया. कहा कि बोकारो स्टील प्लांट 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को 2.67 टन प्रति टन कच्चे इस्पात से घटाकर 2.2 टन से कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. संयंत्र अपनी नवीकरणीय ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ा रहा है, जिसमें 30 मेगावाट फ्लोटिंग सौर ऊर्जा उत्पादन, 20 मेगावाट भूमि-आधारित सौर ऊर्जा व पीपीए के माध्यम से SECI से प्राप्त 100 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है. इस मौके पर इस्पात मंत्री ने तासरा कोयला खदान व चासनाला कोल वाशरी का भी दौरा किया. उनके साथ इस्पात व भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास राव व सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी थे. यह भी पढ़ें : ठेकेदार">https://lagatar.in/water-resources-department-engineer-brij-bihari-singh-found-guilty-of-taking-bribe-from-contractor-sent-to-jail/">ठेकेदार

से घूस लेने वाले जल संसाधन विभाग के इंजीनियर बृज बिहारी सिंह दोषी करार, भेजे गए जेल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp