Search

राज्य में पांच लाख नए ग्रीन राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य

Ranchi: राज्य सरकार ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पांच लाख नए राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि प्रदेश में पहले से ही चार लाख 61 हजार ग्रीन राशन कार्डधारी मौजूद हैं. ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहला चरण 12 से 22 अक्टूबर तक और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत होने पर पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाना है. शिविर से ही आम लोगों की समस्याओं को दूर करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ देना है. सरकार की प्राथमिकता उन पंचायतों पर अधिक ध्यान देने की है जहां पिछले साल शिविर नहीं लगाया जा सका था. दो चरणों में चलने वाले इस आभियान मे पांच लाख नए ग्रीन राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. इसे पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/section-144-will-be-imposed-in-these-areas-of-ranchi-tomorrow-the-district-administration-has-issued-an-order/">रांची

के इन क्षेत्रों में कल लगेगा धारा 144, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

ग्रीन राशन कार्ड का उद्देश्य

- ग्रीन राशन कार्ड योजना-2022 का मुख्य उद्देश्य देश के सभी गरीब परिवारों को कम दरों पर राशन देना है. इस योजना के अंतर्गत कम दर पर राशन दिया जाएगा. देश का कोई भी परिवार राशन लेने से वंचित ना रहे इसका ध्यान रखा जाएगा. राज्य में पीएचएच राशन कार्डधारियों की संख्य-  5112 307 अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों की संख्या- 896614 ग्रीन राशन कार्डधारियों की संख्या - 461292

वर्तमान में किस जिले में कितने ग्रीन राशन कार्ड के लाभुक

बोकारो- 29323 चतरा- 17910 देवघर- 18592 धनबाद- 38107 दुमका- 19458 गढ़वा- 19650 गिरिडीह- 30087 गोड्डा- 18674 गुमला- 12460 हजारीबाग- 22089 जमतरा- 11101 खूंटी- 9533 कोडरमा- 9533 लातेहार- 9990 लोहरदगा- 5756 पाकुड़- 11756 पलामू- 25635 पश्चिमी सिंहभूम- 29489 पूर्वी सिंहभूम - 30798 रामगढ़ - 11124 साहिबगंज- 13923 सरायकेला- 16226 सिमडेगा- 8092 [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp