Search

बिहार में आज 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये

Patna : दो अक्टूबर यानी गांधी जंयती के अवसर पर बिहार में आज मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. नीतीश सरकार ने 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये है. वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले टीकाकरण महाअभियान के 33 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाया गया था. लेकिन इस बार 40 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे भी पढ़ें- सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-02governors-instructions-on-the-appointment-processopium-traders-will-be-reined-inbjp-surrounded-the-government-rain-devastation-including-other-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|02 अक्टूबर|नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो: राज्यपाल|अफीम कारोबारियों पर लगेगी लगाम|बारिश से तबाही|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये है

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज चलने वाले महाअभियान के लिए 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये है. वहीं पिछले टीकाकरण अभियान में 14,500 टीकाकरण केंद्र बने थे. जबकि सामान्य दिनों में मात्र 3 से 6 हजार ही केंद्र बनाये जाते है. वैक्सीनेशन के महाअभियान के लिए पटना में विशेष तैयारी की जा रही है. जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि कि पटना में 820 सेशन साइट पर  वैक्सीनेशन कैम्प लगेगा. 820 एएनएम, 820 डाटा ऑपरेटर के अलावा शिक्षक, आशा, सेविका जीविका दीदी प्रतिनियुक्त रहेंगी. जिसे 100 प्रतिशत लोगों को टीका देने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- खत्म">https://lagatar.in/monsoon-period-ended-16-districts-recorded-normal-five-below-normal-and-three-above-normal-rainfall/">खत्म

हुई मॉनसून की समयावधि : 16 जिलों में सामान्य, पांच में सामान्य से कम और तीन में सामान्य से भी अधिक वर्षा दर्ज की गयी

देश में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है

बता दें कि देश में कोरोना के बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है. जिसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सरकार ने दिसंबर 2021 तक देश की पूरी वयस्क आबादी के वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है. देश में तीन वैक्सीन लगायी जा रही है. लेकिन सबसे ज्यादा कोवैक्सीन और कोविशील्ड लगायी जा रही है. इन वैक्सीनों के दो-दो डोज सभी लोगों को लगना है. इसे भी पढ़ें- वेतन">https://lagatar.in/demand-for-salary-increase-the-sweepers-and-drivers-of-phusro-nap-went-on-indefinite-strike/">वेतन

वृद्धि की मांग, फुसरो नप के सफाईकर्मी और वाहन चालक बेमियादी हड़ताल पर गये [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp