ग्रुप ऑनलाइन रिटेल कंपनी BigBasket">https://www.bigbasket.com/">BigBasket
में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. इसके लिए टाटा कंपनी ने कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) में फाइल कर दिया है . CCI को दी गयी सूचना के अनुसार, टाटा संस कंपनी में 64.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. यह डील ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी Tata Digital के जरिये होगी. 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी को CCI से मंजूरी लेना अनिवार्य है. इसे भी पढ़े : बिरसा">https://lagatar.in/prisoner-committing-life-sentence-in-birsa-munda-central-jail-commits-suicide/36995/">बिरसा
मुंडा केंद्रीय कारा में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या
कई ऑनलाइन रिटेल कंपनियां आपस में कर रही प्रतिस्पर्धा
इस डील के जरिये टाटा ग्रुप ऑनलाइन ग्रोसरी रिटेल मार्केट में बिजनेस को आगे बढ़ायेगी. कोरोना काल में ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेल मार्केट की डिमांड काफी बढ़ी है. वर्तमान समय में इस सेक्टर में एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस रिटेल जैसी कंपनियां में प्रतिस्पर्धा है. CCI फाइलिंग में टाटा डिजिटल ने कहा है कि वह सुपर मार्केट ग्रोसरी सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड (SGS) में 64.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. जो BigBasket के लिए बिजनेस-टू-बिजनेस सेल्स देखती है. इसे भी पढ़े :भारत">https://lagatar.in/this-korean-tv-drama-is-a-tremendous-hit-in-india-know-why/37001/">भारतमें जबरदस्त हिट है ये कोरियाई टीवी ड्रामा, जानें क्यों
ऐप लॉन्च करने की तैयारी में टाटा
टाटा डिजिटल ने फाइलिंग के समय यह भी कहा कि वह एक सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना में है. इस ऐप की मदद से इसके कंज्यूमर बिजनेस को सिंगल प्लेटफार्म मिलेगा. इसे भी पढ़े : शोपियां">https://lagatar.in/seven-hizbul-terrorists-arrested-in-shopian-hand-grenade-ak-47-magazine-recovered/36989/">शोपियांमें हिज्बुल के सात आतंकवादी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन बरामद
सालाना आधार पर BigBasket का ग्रोथ 36 फीसदी
BigBasket में सालाना आधार पर 36 फीसदी का ग्रोथ हुआ है. 31 मार्च 2020 को BigBasket का रेवेन्यू 3818 करोड़ रुपये हुआ था. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का खर्च 31 फीसदी बढ़कर 4411 करोड़ रुपये था. इसके कारण कंपनी का नुकसान 26 फीसदी बढ़कर 710 करोड़ रुपये हो गया था. इसे भी पढ़े :बोकारो">https://lagatar.in/disneyland-expo-fair-to-begin-in-bokaro-on-march-14-city-dsp-to-inaugurate/36992/">बोकारोमें 14 मार्च से शुरू होगा डिज्नीलैंड एक्सपो मेला, सिटी डीएसपी करेंगे उद्घाटन

Leave a Comment