Search

तांतनगर में टाटा मैजिक पलटने से कई यात्री घायल, ड्राइवर व खलासी फरार

Chaibasa : तांतनगर में टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलटने से कई यात्री घायल हो गये. यह घटना सोमवार की शाम चार बजे चाईबासा से 20 किमी दूर तांतनगर प्रखंड के चिटीमिट व जलधर गांव के बीच पुलिया के पास हुआ. सभी यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल होने वालों में जगन्नाथपुर के डीपासाई निवासी सीता हेस्सा, तुईबीर के लख्मी गोप, मुदाडीह के ज्योत्सना पूरती व मुसाबनी डुमरिया के शंकुतला गोप शामिल है. घटना के संबंध में घायालों ने कहा कि तांतनगर प्रखंड के जलधर गांव के बीच पुलिया के पास टाटा-मैजिक दो बार पलटी होकर फिर सीधा हो गया. लगभग आठ लोग उस वाहन में सवार थे. जिसमें दो छोटे-छोटे बच्चियां भी थीं. वे बाल-बाल बच गयीं. बताया जाता है कि घटना के बाद चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा भेजा. अनियंत्रित होने पर यह घटना हुई. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp