टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूके 24 एथलीट को टाटा मोटर्स ने सौंपी कार की चाबी

New Delhi / Jamshedpur : टाटा मोटर्स ने गुरुवार की शाम एक कार्यक्रम में उन 24 भारतीय ओलंपियन को कार की चाबी चौंपी जो टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गए. इस सम्मान समारोह में हॉकी, कुश्ती, गोल्फ, बॉक्सिंग और डिस्कस थ्रो के एथलीट को टाटा मोटर्स ने सुनहरे रंग की अल्ट्रोज कार भेंट की.
Leave a Comment