jamshedpur : टाटा मोटर्स के अस्थायी कर्मचारियों ने सोमवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह और अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को मेटल फेडरेशन का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर बधाई दी. सैकड़ों की संख्या में अस्थायी कर्मचारी सुबह 11 बजे यूनियन कार्यालय पहुंचे. अस्थायी कर्मियों ने पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत किया. इस अवसर पर महामंत्री आरके सिंह ने अस्थायी कर्मचारी से कहा कि जब आपका छोटा भाई आपको सम्मान देता है तो हृदय गदगद हो जाता है. अस्थायी कर्मचारी हमारी यूनियन के अंग के रूप में हैं. हर सुख दुख में हम लोग एक साथ हैं.
इसे भी पढ़ें : झामुमो : गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला
हमने भारतीय ट्रेड यूनियन के नेताओं के समक्ष नियोजन की बात को रखते हुए कहा कि जहां सब कंपनी में छंटनी का वातावरण था, उस वातावरण में भी टाटा मोटर्स में अस्थायी कर्मचारी स्थायी हो रहे हैं और ट्रेनिंग से अस्थायी होने का भी दौर जारी है. मेटल फेडरेशन में सोशल सिक्योरिटी स्कीम का विवरण हमलोगों ने रखा, जिसे सुनकर सभी ट्रेड यूनियन वाले अचंभित रह गए. आने वाले समय में बोनस कराना, स्थायीकरण समय पर कराना यूनियन के लिए चैलेंज हैं और हर चैलेंज को यूनियन स्वीकार करती है. इसके सफल परिणाम की आशा रखती है. अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि आपने जो सम्मान दिया और जो एकता दिखाई है इसका उत्तर हम आने वाले समय में आपके हित के कार्यों को करके दिखाएंगे. आप सबों को एकता बनाकर रखनी है. हम इस एकता के दम पर ही अपने विकास का कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
[wpse_comments_template]