Search

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन तीन महीने बाद कल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देगा विदाई

Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में जुलाई, अगस्त, सितंबर माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए 25 कर्मचारियों को सामूहिक रूप से विदाई देगा. यह कार्यक्रम कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के कारण तीन माह से नहीं हो सका था. अब छोटे तौर पर छूट मिलने की वजह से विदाई समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी और कई कमेटी मेंबर भी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/tata-steel-foundation-wins-brics-solutions-for-sdg-award-for-mansi/">

 टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
टाटा मोटर्स कंपनी से भास्कर कुमार डे, राजेश कुमार सिंह, रबींद्र प्रसाद, पीके पांडेय, जी अशोकन, राजू कुमार, जे सिंह, के मंडल, यूके महंती, अमरनाथ सिंह, सुखदेव सिंह, अब्दुल लतीफ, जगबंधु दास, अब्दुल कासिम, जमीरुद्दीन साह, अवधेश कुमार सिंह, मोजिबुर रहमान, शक्तिपद मंडल, चंद्राशिला देवी, प्रदीप कुमार तिवारी, स्वदेश प्रमाणिक, विद्या भूषण सिन्हा, मो, एन अली, जोगिंदर सिंह, एसके सिन्हा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. इन सभी को कल विदाई दी जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp