Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर जुबिली पार्क की सजावट का उदघाटन शनिवार शाम को किया. चन्द्रशेखरन के साथ टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन, रूचि नरेन्द्रन, वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी और जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की मूर्ति पर पुष्पांजलि भेंट कर संस्थापक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शहरवासियों को शुभामनाए देते हुए कहा कि टाटा स्टील बढ़ रहा है उसके लिए सभी को शुभकामनाएं. जमशेदपुर टाटा स्टील हो नही टाटा समूह के लिए भी महत्वपूर्ण शहर है क्योंकि टाटा संस ने जमशेदपुर से ही शुरुआत की है. शहर का विकास होता देख अच्छा लगता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका में लैंगिक असमानता विषय पर हुई चर्चा
बेहद सीमित संख्या में हुए इस समारोह में चेयरमैन द्वारा लाइटिंग के उदघाटन के साथ ही पार्क समेत पूरा शहर रंग बिरंगी रोशनी में समा गया. हर कोई इस मनमोहक छटा को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था. पार्क में नृत्य करते और झूमते फव्वारे और पेड़ों पर लकटते कृत्रिम जुगनू किसी परिलोक सा दृश्य उपस्थित कर रहे थे. 5 मार्च तक चलने वाली इस सजावट के चलते जुबिली पार्क तो पूरी तरह से बंद कर दिया गया था जिसे आज लोगों के लिए खोल दिया गया. इस साल कंपनी ने शहर के महत्वपूर्ण धरोहरों के साथ ही चौक- चौराहों को सजाया है ताकि शहरवासी विद्युत सज्जा का आनंद ले सके.