Search

टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड

Jamshedpur : टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने इस साल ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड हासिल कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है. फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘मैटरनल ऐंड न्यूबॉर्न सर्वाइवल इनिशिएटिव (मानसी) को ‘एसडीजी3-गुड हेल्थ ऐंड वेल बीइंग’ श्रेणी में विजेता घोषित किया गया. ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड्स 2021 ब्रिक्स देशों में विशेष रूप से अभिनव समाधानों के माध्यम से एसडीजी हासिल करने की पहल को सम्मानित करता है. विजेताओं का चयन अनुपालन, दक्षता, विशिष्टता, कवरेज, दोहराव और विवरण की गुणवत्ता के व्यापक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर किया जाता है.

यह पुरस्कार प्राप्त करना बड़े सम्मान की बात: वीपी

टाटा स्टील के कॉर्पाेरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है. यह पुरस्कार उन सभी सहियाओं को समर्पित है जिन्होंने अनगिनत नवजात शिशुओं की जान बचाई है और एक ऐसी संस्कृति का निर्माण किया है, जहां महामारी के दौरान भी महिलाओं और बच्चों के कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है. यह बेहतर सामाजिक परिणामों के प्रति हमारी टीम के प्रत्येक सदस्य की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी करता है और टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से हमें कई अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है.’’

मानसी कार्यक्रम के तहत सहियाओं को दी जाती है ट्रेनिंग

विजेता प्रविष्टि ’मानसी’ गांव-आधारित स्वास्थ्य प्रणाली की क्षमता को बढ़ाने की एक पहल है. यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं यानी ‘आशा (एक्रेडिटेड सोशल हेल्थ एक्टीविटीज, जिसे झारखंड में सहिया कहा जाता है) को मानकों के आधार पर प्रशिक्षण प्रदान करता है, जो नवजात एवं शिशु मृत्यु के मूल और अंतर्निहित कारणों को संबोधित करती हैं. इस पहल में झारखंड के सरायकेला-खरसावां (8 ब्लॉक) और पश्चिमी सिंहभूम (2 ब्लॉक) जिले और ओड़िशा के क्योंझर (2 ब्लॉक) जिले के लगभग 2.2 लाख परिवारों को कवर किया. उच्च जोखिम वाले मामलों को संबोधित करने में प्रतिक्रिया समय को कम करने के लिए ‘मानसी’ ने जून 2018 में एक तकनीकी नवाचार ‘ऑपरेशन सनशाइन’ की शुरुआत की है. यह ‘डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम’ वास्तविक समय के आधार पर माताओं और नवजात शिशुओं के उच्च जोखिम वाले मामलों की निर्बाध निगरानी को सक्षम बनाता है. इस डिजिटल समाधान और नवाचार ने महामारी की मौजूदा पृष्ठभूमि में भी सतत विकास के एजेंडे को जारी रखने में मदद की है. ज्ञात हो कि ‘मानसी’ को टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ एक पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप मॉडल में लागू किया गया है. इस कार्यक्रम को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली का क्षमता-निर्माण करने और एक स्थायी सेटअप को सक्षम करने में इसकी प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके अलावा, भागीदारों के निरंतर समर्थन, संबोधित की जा रही विकास चुनौतियों की गंभीरता और सहियाओं की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को एक सफल मॉडल बना दिया है, जिसे अन्य स्थानों में दोहराया और विस्तारित किया जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp