जिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है
पहले भी दिये दो वेंटिलेटर
इस संबंध में कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और राजेश कुमार, यूनिट हेड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया यूनिट ने सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को रैट किट और होम आइसोलेशन किट सौंपे. बता दें कि इस होम आइसोलेशन किट में 9 प्रकार की दवाइयां भी शामिल हैं, जो आमतौर पर कोविड के उपचार के लिए दिए जाते हैं. बता दें कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जिला प्रशासन को अब तक 20000 से अधिक रैट किट और दो वेंटिलेटर दिए जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/rights-of-present-committee-of-ranchi-district-bar-association-were-given-to-adhoc-committee-state-bar-council-constituted-committee/84770/">रांचीजिला बार एसोसिएशन की वर्तमान समिति के अधिकार एडहॉक कमिटी को दिए गए, स्टेट बार काउंसिल ने गठित की कमिटी [wpse_comments_template]
Leave a Comment