Jamshedpur: टाटा स्टील गोल्फ चैंपियनशिप 2024 के प्रो-एम इवेंट का मंगलवार को जमशेदपुर में शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और पीजीटीआई अध्यक्ष कपिल देव, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और टाटा स्टील के कच्चे माल विभाग के उपाध्यक्ष और जमशेदपुर गोल्फ कप्तान डी बी सुंदरा रामम ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया. मौके पर कपिल देव और अर्जुन मुंडा गोल्फ में दो-दो हाथ करते दिखे.
इसे भी पढ़ें –DGP ने चतरा में की समीक्षा बैठक, कहा-वाहनों में आगजनी होने वाले क्षेत्र के थाना प्रभारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रो-एम इवेंट को पेशेवर शौर्या भट्टाचार्य और उनकी टीम ने जीता
टाटा स्टील गोल्फ चैंपियनशिप 2024 के प्रो-एम इवेंट को दिल्ली के पेशेवर शौर्या भट्टाचार्य और उनकी टीम ने जीता. शौर्या ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए कुल 52 के स्कोर के साथ प्रो-एम इवेंट में जीत हासिल की. शौर्या की टीम में शौकिया खिलाड़ी शांतनु वर्मा, तमन्ना जीत सिंह और मोनिका लुक्तुके शामिल थीं. फरीदाबाद के पेशेवर अभिनव लोहान की टीम कुल 52.7 के स्कोर के साथ उपविजेता रही. अभिनव की टीम में शौकिया खिलाड़ी डॉ. बलजीत सिंह, धीरज झा और निपम मेहता शामिल थे.
पुटिंग प्रतियोगिता के गगनजीत भुल्लर दोबारा बने विजेता
होल नंबर 1 पर क्लोजेस्ट टू द पिन प्रतियोगिता सराजीत झा ने जीती, जिनकी टी शॉट पिन से तीन फीट की दूरी पर लैंड हुई.
होल नंबर 17 पर क्लोजेस्ट टू द पिन प्रतियोगिता डॉ. रीता झा ने जीती, जिनकी टी शॉट पिन से 14 फुट और आठ इंच की दूरी पर लैंड हुई. होल नंबर 8 पर स्ट्रेट ड्राइव प्रतियोजना माया चौधरी ने जीती, जिन्होंने फेयरवे के केंद्र पर खींची गई रेखा पर गेंद लैंड की.
होल नंबर 14 पर स्ट्रेट ड्राइव प्रतियोगिता गौरव रुंगटा ने जीती, जिन्होंने गेंद को फेयरवे के केंद्र से आधा इंच की दूरी पर लैंड किया. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पेशेवरों के लिए पुटिंग प्रतियोगिता पेशेवर गगनजीत भुल्लर ने जीती. भुल्लर टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं.
इसे भी पढ़ें –राज्यसभा में अमित शाह ने कहा, जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अनेक तानाशाहों का अभिमान चूर किया है…
Leave a Reply