alt="" width="300" height="200" />
सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में वर्षा जल संचयन तालाब का उद्घाटन, 95000 घन मीटर पानी संग्रह करने की है क्षमता

Jamshedpur : टाटा स्टील ने गुरुवार को सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में नये वर्षा जल संचयन तालाब का उद्घाटन किया. साथ ही मौजूदा जल निकायों के कायाकल्प के कार्य का शुभारंभ करने के लिए भूमि पूजन किया. नये वर्षा जल संचयन तालाब के उद्घाटन के साथ कुल जल संग्रहण क्षमता अब लगभग 95000 घन मीटर हो गई है. अब तक, मौजूदा जल निकायों के लगभग 20 एकड़ क्षेत्र को वर्षा जल संचयन तालाबों और हरित पट्टी के रूप में विकसित किया गया है. सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में जल निकायों के अन्य मौजूदा 15 एकड़ क्षेत्र को नये वर्षा जल संचयन तालाबों में फिर से जीवंत करने का प्रस्ताव है.
http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/CRM-Bara-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />
alt="" width="300" height="200" />
Leave a Comment