Search

सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में वर्षा जल संचयन तालाब का उद्घाटन, 95000 घन मीटर पानी संग्रह करने की है क्षमता

Jamshedpur : टाटा स्टील ने गुरुवार को सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में नये वर्षा जल संचयन तालाब का उद्घाटन किया. साथ ही मौजूदा जल निकायों के कायाकल्प के कार्य का शुभारंभ करने के लिए भूमि पूजन किया. नये वर्षा जल संचयन तालाब के उद्घाटन के साथ कुल जल संग्रहण क्षमता अब लगभग 95000 घन मीटर हो गई है. अब तक, मौजूदा जल निकायों के लगभग 20 एकड़ क्षेत्र को वर्षा जल संचयन तालाबों और हरित पट्टी के रूप में विकसित किया गया है. सीआरएम बारा कॉम्प्लेक्स में जल निकायों के अन्य मौजूदा 15 एकड़ क्षेत्र को नये वर्षा जल संचयन तालाबों में फिर से जीवंत करने का प्रस्ताव है. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/CRM-Bara-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

पुरानी वॉटर बॉडीज को फिर से प्रतिष्ठा मिली

सभा को संबोधित करते हुए चाणक्य चौधरी ने कहा, “हम अपने सभी संचालन क्षेत्रों में जैव विविधता के संरक्षण, वृद्धि और बहाली के लिए कटिबद्ध हैं. यह कायाकल्प परियोजना क्षेत्र की जल स्थिरता और जैव विविधता में सुधार के प्रति हमारी रणनीतिक प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.” परियोजना पर अपने विचार साझा करते हुए सुधांशु पाठक ने कहा, “इको-फ्रेंडली इनिशिएटिव और लांग टर्म वाटर सस्टेनेबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के तहत एक नष्ट होते वाटर बॉडी को फिर से जीवंत और बहाल करने की परिकल्पना की गई थी. उसी के तहत पुराने वॉटर बॉडीज को एक बार फिर उसकी पुरानी प्रतिष्ठा के साथ बहाल किया गया है, जिससे स्थानीय जैव विविधता में वृद्धि हुई है. सप्लाई चेन के वाइस प्रेसिडेंट पीयूष गुप्ता ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक ऐसी परियोजना का निष्पादन किया है, जो जैव विविधता के संरक्षण में मदद करने के साथ-साथ क्षेत्र के वनस्पतियों और जीवों को पोषित करेगी. इस अवसर पर रितुराज सिन्हा, चीफ कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा स्टील, राजीव कुमार, चीफ टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर ऐंड लॉजिस्टिक्स, टाटा स्टील, तरुण डागा, मैनेजिंग डायरयेक्टर, टाटा स्टील यूटिलिटीज ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) और टाटा स्टील व टीएसयूआईएसल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp