Search

जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील आईटा अंडर 18 टेनिस चैंपियनशिप शुरू

Jamshedpur : टाटा स्टील आईटा अंडर-18 टेनिस चैंपियनशिप 2021 आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ. करीब एक दशक के बाद नेशनल रैंकिंग का यह जूनियर टेनिस चैंपियनशिप जमशेदपुर में आयोजित हो रहा है. चैंपियनशिप नवनिर्मित डेको टर्फ टेनिस कोर्ट पर खेला जा रहा है. 12 नवंबर को चैंपियनशिप का समापन होगा. आज मुख्य अतिथि टिनप्लेट कंपनी के एमडी आरएन मूर्ति चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. इस अवसर पर टीम स्पोर्ट्स के सदस्य, प्रतिभागी और उनके अभिभावक आदि मौजूद थे. समारोह में मूर्ति ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने की टाटा स्टील की लंबी विरासत है, जो ओलंपिक्स में भागीदारी के साथ शुरू हुई थी. आशा है कि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल देखने को मिलेगा. चैंपियनशिप में बालक-बालिकाओं के ‘सिंगल्स और डबल्स’ की दो इवेंट श्रेणी है. यह पांच दिवसीय टेनिस चैंपियनशिप आईटा के मार्गदर्शन में टाटा स्टील द्वारा झारखंड टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा था. चैंपियनशिप में कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा निर्देशों को सुनिश्चित किया गया है.

मेन ड्रॉप में छह खिलाड़ियों ने बनाई जगह

चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल से ब्वायज सिंगल्स अंडर-18 के दो टॉप सीड शागनिक बोस और केशव गोयल खेल रहे हैं. गर्ल्स सिंगल्स अंडर-18 में भी दोनों टॉप सीड यानी सुमायरा जायसवाल और रितुजा साहा भी इसी राज्य से हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से टॉप रैंक के अन्य खिलाड़ियों के साथ झारखंड के भी प्रतिभागी चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. मेन ड्रॉ में छह खिलाड़ी ने अपनी जगह बना ली है. इनमें बालक वर्ग में सुभ्रोदीप भट्टाचार्य, विनायक आगीवाल और सिद्धार्थ वर्मा तथा बालिका वर्ग में अंशिका राज, स्वाति वर्मा और अदिति साहा शामिल हैं. मैच सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp