Search

टाटा स्टील का प्रदर्शन अच्छा, बाजार में स्टील की बढ़ी मांग : टीवी नरेंद्रन

Jamshedpur: टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. उत्पादन बढ़ा है और बाजार में स्टील की मांग भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टाटा स्टील ने ऐसे काम किये हैं, जो देश ही नहीं पूरी दुनिया में एक बेंचमार्क सेट किया है, लेकिन अब हमें कोरोना को देखते हुए प्लान तैयार करना होगा. कोरोना से जिन कर्मचारियों की मौत हुई है, उनके परिवार के साथ टाटा स्टील पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. टाटा स्टील के कर्मचारियों से ऑनलाइन रूबरू होते हुए उन्होंने यह बातें कही.

खाली फ्लैटों को कर्मचारियों के लिए खोला जाना चाहिए

कार्यक्रम के प्रश्नोत्तरी सत्र में टाटा स्टील के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कई सवाल रखे. फ्लैट प्रोडक्ट प्लानिंग से कमेटी मेंबर विमल कुमार ने कहा कि ओपीआर ग्रेड के लिए प्रकृति विहार समेत कई फ्लैटों में घर खाली हैं. इसे आम कर्मचारियों के लिए खोल दिया जाना चाहिए. इसपर चीफ ऋतुराज सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा कि यह अच्छा सुझाव है. स्थिति सामान्य होने पर विचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/administration-failed-in-search-of-children-who-were-orphaned-during-corona-period-dalsa-found-about-12-children-in-3-days/80453/">कोरोना

काल में अनाथ हुए बच्चों की खोज में प्रशासन फिसड्डी, डालसा ने 3 दिन में ही खोज निकाले करीब 12 बच्चे

जिन फ्लैटों को कंपनी ध्वस्त कर रही उनकी घेराबंदी हो

विमल कुमार ने सवाल पूछा कि कंपनी जिन क्वार्टरों और फ्लैटों को ध्वस्त कर रही है, उसकी घेराबंदी करें, क्योंकि अधूरा छोड़ने के कारण वहां असामाजिक तत्व पनपते हैं. ऋतुराज सिन्हा ने दो साल में वहां कंपनी की योजना के तहत काम पूरा कर लेने की बात कही.

मेडिकल कॉलेज के फी स्ट्रक्चर की मांगी गई जानकारी

सीआरएम के कमेटी मेंबर अशोक गुप्ता ने मनिपाल मेडिकल कॉलेज का फी स्ट्रक्चर बताने का आग्रह किया, जिसपर प्रबंधन ने कहा कि इसपर बहुत काम हो रहा है. इसलिए फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp