Search

टाटा स्टील ने केवल ट्रांसजेंडर के लिए निकाला हेवी मशीन ऑपरेटर का पद, वेस्ट बोकारो डिवीजन में होगी नियुक्ति

Jamshedpur : टाटा स्टील ने ट्रांसजेंडर को अपने वर्कफोर्स में शामिल करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. टाटा स्टील ने वेस्ट बोकारो डिवीजन के लिए हेवी अर्थ मुविंग मशिनरी (एचईएमएम) ट्रेनी ऑपरेटर के पद के लिए केवल ट्रांसजेंडर से आवेदन मांगा है. इस पद के लिए निकाली गई नियुक्ति में टाटा स्टील ने कहा है कि टाटा स्टील जो कि इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स प्रमाणित है ने एचईएमएम ऑपरेटर ट्रेनी के लिए केवल ट्रांसजेंटर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करती है. इसके तहत डंपर, ड्रील जोजर, एक्सकैवेटर, पे-लोडर, क्रेन इत्यादि ऑपरेट करने पड़ेंगे.

लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और प्रायोगिक टेस्ट से होगा गुजरना

इस पद के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक रखी गई है. साथ ही उसका जन्म 1 सितंबर 1981 से 1 सितंबर 2003 के बीच होना चाहिए. इस पद के लिए ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और प्रायोगिक टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके बाद उनका मेडिकल भी होगा. गौरतलब है कि 2020 में टाटा स्टील को टॉप इंप्लायर फॉर एलजीबीटी करार दिया गया था. इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स की ओर से यह श्रेणी उसे दी गई थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp