टाटा स्टील ने केवल ट्रांसजेंडर के लिए निकाला हेवी मशीन ऑपरेटर का पद, वेस्ट बोकारो डिवीजन में होगी नियुक्ति

Jamshedpur : टाटा स्टील ने ट्रांसजेंडर को अपने वर्कफोर्स में शामिल करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. टाटा स्टील ने वेस्ट बोकारो डिवीजन के लिए हेवी अर्थ मुविंग मशिनरी (एचईएमएम) ट्रेनी ऑपरेटर के पद के लिए केवल ट्रांसजेंडर से आवेदन मांगा है. इस पद के लिए निकाली गई नियुक्ति में टाटा स्टील ने कहा है कि टाटा स्टील जो कि इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स प्रमाणित है ने एचईएमएम ऑपरेटर ट्रेनी के लिए केवल ट्रांसजेंटर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करती है. इसके तहत डंपर, ड्रील जोजर, एक्सकैवेटर, पे-लोडर, क्रेन इत्यादि ऑपरेट करने पड़ेंगे.
Leave a Comment