Jamshedpur : टाटा स्टील फाउंडेशन के तहत पिपला सेंटर फॉर गर्ल्स 13 नवंबर को पीआईपीएलए में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक फन गेम्स का आयोजन किया. इसका आयोजन टाटा स्टील खेल विभाग ने किया था. खेल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि जूनियर ग्रुप में चार टीमें और सीनियर ग्रुप में तीन टीमों का गठन किया गया था. इसमें कुल 78 लड़कियों ने भाग लिया था. उनके लिए पांच मनोरंजक खेलों डायरी बैलेंस रेस, गेंद को पकड़ना, टीटी बॉल टैपिंग, इन-आउट, बॉम्बबार्डिंग प्लेस का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें : जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन
राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव इसे सफल बनाने में शिक्षक कुमुदिनी डांग, पुष्पांजलि तमसे, शनि कुमारी, सावित्री मुर्मू और निर्मला कुमारी ने सहयोग किया. जूनियर ग्रुप में गुलाब टीम 18 अंक लेकर विजेता बनी. 16 अंक लेकर चमेली टीम उपविजेता और 15 अंक लेकर कमल टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर ग्रुप में कोयल की टीम 18 अंक लेकर विजेता, 17 अंक लेकर तितली की टीम उप विजेता और मोर की टीम 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. गेम्स के आयोजन में अविनाश कुमार के साथ अरुण सिन्हा और वी गोस्वामी ने सहयोग किया. [wpse_comments_template]
टाटा स्टील खेल विभाग ने मस्ती की पाठशाला के छात्रों के लिए फन स्पोर्ट्स का किया आयोजन

Leave a Comment