Search

टाटा स्टील का आठवां पांच दिवसीय संवाद कार्यक्रम कल से होगा शुरू

Jamshedpur : टाटा स्टील ने संवाद के आठवें संस्करण की घोषणा रविवार की है. सोनारी स्थित ट्राईबल कल्चर सेंटर में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. टाटा स्टील कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबलिटी हेड सौरव राय ने बताया कि इस बार संवाद का आयोजन 15 नवंबर से 19 नवंबर तक किया जाएगा. संवाद 2021 का थीम पुनर्कल्पना रखा गया है. देशभर के 25 राज्यों और पांच केंद्र शासित प्रदेश से 87 आदिवासी समुदाय के चार हजार से अधिक लोग और बेहतरीन 187 आदिवासी कलाकार, पाक-कला विशेषज्ञ, देसी वैद्य, संस्कृति के पुरोधा संवाद का हिस्सा बनेंगे. ये सभी डिजिटल फॉर्मेट से जुड़ेंगे. संवाद फेलोशिप की शुरुआत दो महीने पहले की गई थी, इसके माध्यम से करीब 17 युवा इस बार जमशेदपुर आएंगे और उनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को फेलोवर का सम्मान मिलेगा.

पांच दिनों तक शहरवासी ले सकेंगे जोमैटो से 17 आदिवासी जायकों का स्वाद

सौरव रॉय ने बताया कि 17 समुदायों से आने वाले 48 पाक-कला विशेषज्ञ इस बार जमशेदपुर आ रहे हैं. उनके जायके का स्वाद जमशेदपुर के लोग जोमैटो के माध्यम से पांच दिनों तक ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकतें हैं. इस वर्ष पहली बार `अर्टिसन्स रेजीडेंसी` की मेजबानी की जा रही है, जिसमें 23 कलाकर सात अलग-अलग कैनवास पर पुनर्कल्पना के थीम को प्रदर्शित करेंगे. संवाद में इस वर्ष आदिवासी चिकित्सा प्रणाली पर बातचीत की जाएगी. हर शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक संवाद के थीम पुनर्कल्पना पर ऑनलाइन चर्चा की जाएगी. आदिवासी समुदायों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. सौरव रॉय ने बताया कि पांच दिनों में करीब 25 गानों पर संगीतकार करेंगे, जिनमें कुछ अच्छे संगीत का एल्बम भी तैयार किया जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp