Search

टाटा स्टील के एल एंड डी विभाग ने ’गांधी जयंती फ्लैश सेल ऑफर’ की पेशकश की

Jamshedpur : शिक्षा को आप विद्यार्थियों पर थोप नहीं सकते, बल्कि यह एक ऐसी चीज है, जिसे विद्यार्थी स्वयं ग्रहण करते हैं. इसका परिणाम इस बात पर निर्भर करता है कि विद्यार्थी किस प्रकार अपने अनुभवों की व्याख्या करते हैं और इसके प्रति उनकी प्रतिक्रिया कैसी है. विद्यार्थी जो सीखते हैं, उसमें अनुशासनात्मक अंतर होते हैं, इसलिए यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि शिक्षा की सामग्री या जानकारी हमेशा सीखने का एक अनिवार्य हिस्सा रही है. महात्मा गांधी हमेशा मानते थे कि उच्च शिक्षा और विज्ञान के लिए परोपकार एक महत्वपूर्ण तत्व है. महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाने के लिए टाटा स्टील के लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एल एंड डी) विभाग ने अपने सीखने वाले उत्पादों और सेवाओं पर ’गांधी जयंती फ्लैश सेल ऑफर’ की पेशकश की है. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू

: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
यह ऑफर एक अक्टूबर, 2021 से शुरू होकर 4 अक्टूबर, 2021 तक वैध रहेगा. ऑफर का लाभ उठाने के लिए कृपया टाटा स्टील डिजी-शाला की वेबसाइट www.capabilitydevelopment.org पर जाएं. ई-लर्निंग के विभिन्न कोर्स पर कई आकर्षक ऑफर हैं, जिनका इस अवधि के दौरान लाभ उठाया जा सकता है. कई तकनीकी और प्रबंधकीय कोर्स टाटा स्टील से सत्यापित ई-प्रमाणपत्रों के साथ उपलब्ध हैं, जो किसी भी उद्योग के काम के माहौल को समझने और विशिष्ट कौशल विकसित करने में मदद करेंगे. इसके अतिरिक्त, टाटा स्टील डिजी-शाला अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ’गांधी जयंती क्विज’ आयोजित करेगी. प्रत्येक दिन के क्विज के विजेता को आकर्षक उपहार और वाउचर मिलेंगे. फेसबुक, इंस्टाग्राम या लिंक्डइन पर टाटा स्टील डिजी-शाला हैंडल पर फॉलो कर कोई भी इस क्विज में हिस्सा ले सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp