Search

बुधवार से होगा टाटा स्टील का दो दिवसीय ऑनलाइन प्रौद्योगिकी सम्मेलन

  • ऑनलाइन जुड़ेंगे देश-विदेश के 500 से ज्यादा प्रोफेशनल्स
  • प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अगर है कोई इनोवेटिव आइडिया तो कराएं रिजस्ट्रेशन

Jamshedpur: टाटा स्टील बुधवार से ऑनलाइन प्रौद्योगिकी सम्मेलन का आयोजन कर रही है. मैट इन रियलिटी नाम के इस ऑनलाइन सम्मेलन के जरिये देश-दुनिया के उन सभी लोगों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी है जो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं या जिनके पास नए आइडिया है. अगर आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारियां माइक्रो साइट https://mat-e-reality.nowvirtual.live/register/#home">https://mat-e-reality.nowvirtual.live/register/#home">https://mat-e-reality.nowvirtual.live/register/#home

पर उपलब्ध है.

मटेरियल्स फॉर मोबिलिटी पर होगी चर्चा

इस सम्मेलन में 500 से अधिक प्रोफेशनल और इनोवेशन से जुड़े लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रौद्योगिकी सम्मेलन मटेरियल्स फॉर मोबिलिटी विषय पर आधारित होगा. जिसमें यातायात के क्षेत्र में रहे नये-नये आविष्कार भविष्य में पर्यावरण को किस हद तक प्रभावित करेंगे इसपर चर्चा होगी. सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहन, बैट्री टेक्नोलॉजी, हाइपरलूप, एरियल टैक्स जैसे विषयों और उनकी तकनीक पर ही चर्चा होंगी.

इसे भी पढ़ें- 104">https://lagatar.in/telemedicine-facility-on-104-helpline-number-more-than-2-lakh-people-consulted-on-phone/69554/">104

हेल्पलाइन नंबर पर टेलीमेडिसिन की सुविधा, 2 लाख से अधिक लोगों ने फोन पर लिया परामर्श

इनोवेटिव आइडिया वालों को मंच देने की कोशिश- डॉ देवाशीष

टाटा स्टील के टेक्नोलॉजी एंड न्यू मटेरियल्स बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने बताया कि इस सम्मेलन में इनोवेशन, नई तकनीक और उससे जुड़े संसाधनों पर चर्चा होगी. इसकी मदद से हम भविष्य में पर्यावरण को बचा सकते हैं. सम्मेलन में इंजीनियर और विशेषज्ञ भविष्य की तकनीक को साझा करेंगे.

सम्मेलन में इन विषयों पर होगी चर्चा

ब्रेकथ्रू: इस सत्र में किसी तरह के प्रारंभिक चरणों पर चर्चा होगी. जो उस आइडिया की सफलता व असफलता पर निर्भर करता है.

ब्रेक इवन: इस सत्र नए आइडिया को अमलीजामा पहनाने के लिए किस तरह की प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पड़ेगी.

ब्रेकफ्री: इस सत्र में पारंपरिक सोच से अलग हटकर किस तकनीक के साथ हम कुछ नया कर सकते हैं जो भविष्य के लिए काफी फायदेमंद होगी.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp