Search

थर्ड लाइन के काम के कारण 1 से 11 सितंबर तक रद्द रहेगी टाटानगर - बड़बिल पैसेंजर

Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे ने राजखरसावां और डोंगवापोसी के बीच सितंबर में नए थर्ड लाइन बिछाने के काम को लेकर कुछ ट्रेनों को रद्द करने की घोषण की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के गार्डनरीच मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत यह प्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसके तहत नए ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को तैयार किया जाएगा. सर्कुलर में कहा गया है कि एक सितंबर से 11 सितंबर तक 58103 टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर को रद्द रखा जाएगा, वहीं 58104 बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर जो कि बड़बिल से खुलती है उसे 2 सितंबर से 12 सितंबर तक रद्द रखा जाएगा. साथ ही 08572 विशाखापट्टनम-टाटानगर स्पेशल को 5 सितंबर के लिए रद्द किया गया है. 08571 टाटानगर-विशाखापट्टनम को 6 सितंबर को रद्द रखा गया है. एक अन्य सर्कुलर के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे ने 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल को 28 और 29 अगस्त को रद्द किया. वहीं 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल को 28 और 30 अगस्त को रद्द किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp