Search

टाटानगर : यात्री की जान बचाने वाली आरपीएफ महिला जवान को सम्मानित करेंगे डीआरएम

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन में 29 अगस्त को पुरी आनंद विहार नीलांचल ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्री गिर गया, तब उसे वहां मौजूद आरपीएफ की महिला आरक्षी अनंदिता बारिक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया था. महिला आरक्षी की इस बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें : हल्दीपोखर">https://lagatar.in/rpf-handed-over-the-girl-going-to-banaras-after-fleeing-from-haldipokhar-to-her-mother/">हल्दीपोखर

से भागकर बनारस जा रही युवती को आरपीएफ ने उसकी मां को सौंपा
महिला आरक्षी सीपीडीएस टीम में प्लेन क्लॉथ ड्यूटी में मौजूद थी. महिला जवान को बहादुरी के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू ने बुधवार को नकद दो हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है. यह जानकारी आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp