Search

टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल बनकर 10 सितंबर से दौड़ेगी पटरी पर, समय में कोई बदलाव नहीं

Jamshedpur : कोरोना काल से बंद 58661/58662 टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर को 08601/08602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर स्पेशल के रूप में 10 सितंबर से शुरू करने का निर्णय रेलवे ने लिया है. अगले आदेश तक यह ट्रेन सुचारू रूप से चलती रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन का नोटिफिकेशन टाटानगर स्टेशन प्रबंधक को मिल चुका है. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-acb-arrested-mandu-bdo-for-taking-45-thousand-bribe/">रामगढ़

: मांडू BDO को 45 हजार घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
ट्रेन के समय, ठहराव और संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस ट्रेन के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. खासकर गरीब वर्ग के लोगों और सब्जी विक्रेताओं को परेशानी हो रही थी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था.  इस ट्रेन से रांची जाने का किराया काफी कम है. बस से जाने में गरीबों को अधिक किराया देना पड़ता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp