Search

टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने निकाली प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक कर गंदगी डस्टबीन में डालने की अपील की

Jamshedpur : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने गांधी जयंती पर शनिवार को प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में टाटानगर रेल अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मी और जमशेदपुर भारत स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स शामिल हुए. प्रभात फेरी निकालने से पहले रेल अस्पताल के मुख्य गेट पर सभी ने स्वच्छता शपथ ली. इसके बाद रैली निकाली गई. प्रभात फेरी रेल अस्पताल खासमहल से निकलकर मुख्य सड़क होते हुए ट्रेन लाइटिंग विभाग, केंद्रीय विद्यालय टाटानगर, खासमहल रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः रेल अस्पताल पहुंचकर  समाप्त हुई. इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन
इस दौरान रेल सिविल डिफेंस के जवानों और स्काउट एंड गाइड्स के वॉलिंटियर्स ने चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को पॉलिथिन या प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, ट्रेन यात्रा में भी कचरा कोच में रखे डस्टबीन में डालने की अपील की गई. प्रभात फेरी में सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके माथुर, डॉक्टर अलेक्सी टोप्पो, डॉ पोली टार्जन, मनोज कुमार, गोपाल विश्वास, सहायक अभियंता टीआरडी, सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कल्याण कुमार साह, बी रामडू, अनिल कुमार, टीएन पांडेय, शंकर प्रसाद और जमशेदपुर स्काउट एंड गाइड्स के बच्चे शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp