Search

टाटानगर स्टेशन, ओवरब्रिज की सड़क टूटी, कई जगह से निकली रॉड दुर्घटना को दे रही आमंत्रण

Ashok kumar

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन का रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद से लेकर अबतक विवादों के घेरे में ही रहा है. अब ब्रिज की सड़क पर ढलाई के छड़ दिखने लगे हैं. इस तरह की स्थिति कोई पहली बार उत्पन्न नहीं हुई है, बल्कि तीन माह पहले भी यह नजारा दूसरी छोर पर देखा गया था. सबकुछ देखकर भी स्थानीय विभागीय रेल अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं, जबकि इसी सड़क से सभी रेल अधिकारियों का साकची की तरफ आना-जाना होता है. और तो और बर्मामाइंस छोर पर रेलवे की ओर से आरक्षण केंद्र और पार्किंग स्टैंड भी खोल दिया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-parked-car-in-bistupur-dead-body-of-traveling-businessman-recovered/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर में खड़ी कार में लगी आग, ट्रैवलिंग बिजनेसमैन का शव बरामद

पूरी ओवरब्रिज पर निकल आए हैं गड्ढ़े

ओवरब्रिज की सड़क की बात करें तो पूरी सड़क पर ही गड्ढ़े निकल आए हैं. इन गड्ड़ों पर बाइक चलाना तो दूर, कार को भी पार करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन गड्ढ़ों के कारण ब्रिज पर वाहनों को रेंगने के लिये विवश होना पड़ता है. सड़क पर 50 से ज्यादा गड्ढ़े निकल आए हैं. ब्रिज पर जो जगह-जगह जोड़ दिया गया है उसकी हालत भी खस्ता हो गयी है. वह भी पूरी तरह से टूट गयी है. [caption id="attachment_300727" align="aligncenter" width="392"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/rob-2-300x200.jpg"

alt="" width="392" height="261" /> टाटानगर का रेलवे ओवरब्रिज.[/caption]

गुणवत्ता को छिपाने के लिये ढलाई सड़क पर पीच

शुरू में जब ओवरब्रिज की सड़क की ढलाई की गयी थी, तब उपर से पीच की सुविधा सड़क पर नहीं दी गयी थी. ढलाई सड़क का कुछ दिनों के बाद ही उखड़ना शुरू होने के कारण गुणवत्ता को छिपाने के लिये पीच कर दिया गया था. अब तो हालत ऐसी है कि पीच के नीचे की ढलाई सड़क में गड्ढ़ें निकल आए हैं और छड़ को आसानी से देखा जा रहा है. इससे यहां पर दुर्घटना घटने की संभावना भी बनी हुई है.

मरम्मत करेगी रेलवे : सीनियर डीसीएम

ओवरब्रिज की हालत के बारे में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक से संपर्क करने उन्होंने बताया कि सड़क पर अगर गड्ढ़े निकल आए हैं तो उसकी मरम्मत की जाएगी. इसके लिये रेलवे की ओर से अलग से डिपार्टमेंट हैं. समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को जायेजा भी लेते हैं. सड़क पर जहां पर भी गड्ढ़े निकल आए हैं उसकी मरम्मत करने का काम किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-miscreants-took-away-the-trailer-after-kidnapping-the-driver-in-jugsalai/">जमशेदपुर:

जुगसलाई में चालक को अगवा कर ट्रेलर ले भागे बदमाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp