Jamshedpur : नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू को मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने टाटानगर स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में भी रिजर्वेशन की सामान्य सुविधा बहाल करने की मांग की है. उल्लेखनीय है की रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर वाणिज्य विभाग द्वारा गुरुवार से बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री गेट भवन में रिजर्वेशन काउंटर शिफ्ट किया गया है, जबकि पुरानी बिल्डिंग में तत्काल टिकट और समान्य श्रेणी टिकट काउंटर रहेगा. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, सैनिक और विशेष लोगों के लिए काउंटर रखा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-anger-towards-the-government-among-the-residents-of-mango-due-to-increase-in-holding-tax-by-three-times/">जमशेदपुर
: तीन गुना होल्डिंग टैक्स बढ़ने से मानगो वासियों में सरकार के प्रति नाराजगी डीआरएम को सौंपे मांगपत्र में सरदार शैलेन्द्र सिंह ने टाटानगर स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में भी पूर्व की तरह रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है रेलेवे द्वारा रिजर्वेशन काउंटर के शिफ्ट करने के निर्णय से जमशेदपुर के आधे क्षेत्र की आबादी प्रभावित होगी, जो टाटानगर मेन गेट से आना-जाना करती है. उन्होंने डीआरएम से मेन गेट पुरानी बिल्डिंग भवन और सेकेंड इंट्री गेट भवन में दोनों स्थानों पर समान रूप से बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. मांग पत्र की प्रतिलिपि सीनियर डीसीएम को भी भेजी गई है. [wpse_comments_template]
टाटानगर स्टेशन : पुराने भवन में भी रिजर्वेशन की सामान्य सुविधा देने की मांग

Leave a Comment