Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटानगर स्टेशन को जल्द ही लौहनगरी जमशेदपुर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद थी. उन्होंने स्टेशन व आस-पास के क्षेत्रों का जायजा लिया. शुक्रवार सुबह वे अपने सलून से टाटानगर स्टेशन पहुंचे और रेल अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़े. सबसे पहले उन्होंने स्टेशन में मौजूद यात्री सुविधा का जायजा लिया और फिर केंद्रीय विद्यालय पहुंचे. इसके बाद वे बर्मामाइंस स्थित गए जहां सकेंड इंट्री गेट का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में ग्रेजुएशन डे आयोजित
420 करोड़ रुपये की लागत से होगा कायाकल्प
डीआरएम ने बताया कि टाटानगर स्टेशन का कायाकल्प होना है जिसमें 400-500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए एक कंस्लटेंट को हायर किया गया है जो कि निरीक्षण के बाद एक डीपीआर तैयार करेगा. इस डीपीआर को रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने बताया कि स्टेशन के मेन इंट्री गेट को मुख्य सड़क के आगे तक बढ़ाया जाएगा. वहीं मुख्य सड़क केंद्रीय विद्यालय से होते हुए गुजरेगी. वहीं बर्मामाइंस इंट्री गेट की ओर भी स्टेशन को बढ़ाया जाएगा. बर्मामाइंस की ओर पेट्रोल पंप तक स्टेशन को बढ़ाया जाना है. वहीं गुदड़ी बाजार और लोको शेड तक भी स्टेशन को विस्तार करने की योजना है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को दो फेज में तैयार करना है. पहले फेज में बर्मामाइंस सकेंड इंट्री गेट की ओर काम होगा और वैसी जगह जहां भवन को तोड़ने की आवश्यकता नहीं है उस जगह कार्य किया जाएगा. वहीं फेज टू में भवन को तोड़कर काम किया जाएगा. इसके लिए तीन माह में डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा. इसे बनने में लगभग तीन साल लग जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर होर्डिंग से हो सकती है दुर्घटना
होगी हाईटेक सुविधा
स्टेशन में लोगों को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसमें शापिंग माल, सिनेमा हॉल, सब वे, हर प्लेटफॉर्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा, कैफेटेरिया, 3 स्टार सुविधा वाला रिटायरिंग रूम, मॉर्डन शौचालय, फेस डिटेक्शन कैमरा जैसी सुविधांए मौजूद होंगी. टाटानगर स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में बनाया जाएगा.
Leave a Reply