टाटानगर: इस्पात ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री गिरा, महिला कांस्टेबल ने बचाई जान

Jamshedpur : हावड़ा संबलपुर इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के दौरान टाटानगर स्टेशन पर एक यात्री का बैलेंस बिगड़ गया और वह तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप में नीचे घुस गया. घटना सुबह 10.24 बजे की है. तब प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर मेरी सहेली टीम की महिला कांस्टेबल नेहा कुमारी ने त्वरित कार्रवाई की और यात्री को उपर खींच लिया और उसकी जान बचा ली. बहादुर महिला कांस्टेबल की वहां मौजूद यात्रियों ने खूब सराहना की. विभाग में भी उसकी सराहना की गई. यात्री लक्ष्मण मरांडी दामूकोचा भगबन्दी का रहने वाला है. पिछले दिनों भी नीलांचल ट्रेन में एक यात्री की जान महिला जवान ने बचाई थी, जिसे डीआरएम ने पुरस्कृत भी किया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment