Search

‘तौबा तौबा’ सिंगर करण औजला पर धोखेबाजी का आरोप, विदेशी गर्लफ्रेंड ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

Lagatar desk : पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. ‘तौबा तौबा’ जैसे हिट गानों से पहचान बनाने वाले औजला पर उनकी कथित विदेशी गर्लफ्रेंड ने धोखेबाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप  में गौरी ने दावा किया है कि करण औजला ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उनके साथ रिश्ता रखा.

पत्नी पलक को धोखा दे रहे थे 'तौबा-तौबा' सिंगर करण औजला? गर्लफ्रेंड ने खोली पोल! बोलीं-मुझसे छिपाई शादी
कैनेडियन सिंगर ने लगाए धोखेबाजी के आरोप


करण औजला पर आरोप लगाने वाली महिला का नाम गौरी बताया जा रहा है, जो एक कैनेडियन सिंगर और एक्ट्रेस हैं. वह इंस्टाग्राम पर Ms Gori Music नाम से जानी जाती हैं और ट्विन रैप डुओ Nyx & Nym का हिस्सा भी हैं.

 

गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट्स में दावा किया है कि वह करण औजला के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि सिंगर पहले से शादीशुदा हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि करण औजला ने एक साथ दो महिलाओं को धोखा दिया.

 

पत्नी पलक को धोखा दे रहे थे 'तौबा-तौबा' सिंगर करण औजला? गर्लफ्रेंड ने खोली पोल! बोलीं-मुझसे छिपाई शादी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट


गौरी ने अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें करण औजला के साथ बातचीत और रिश्ते का जिक्र बताया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि सिंगर ने उन्हें इस मामले में चुप कराने की कोशिश की.

 

पोस्ट में क्या बोलीं गौरी?


एक पोस्ट को री-शेयर करते हुए गौरी ने लिखा -इस साल मैंने सीखा कि मीडिया में किसी के बारे में कितनी आसानी से झूठ बोला जा सकता है. मैंने समझा कि अपनी आवाज उठाना कितना जरूरी है और कैसे दुनिया भर में लोगों को चुप कराया जाता है.एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा -महिलाओं, किसी को भी तुम्हें खुद से कमतर महसूस न करने दो. लोगों की सोच शायद कभी नहीं बदलेगी.

 

करण औजला की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया


गौरी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले से जुड़े पोस्ट साझा कर रही हैं, जिससे साफ है कि वह इस मुद्दे पर चुप रहने के मूड में नहीं हैं. हालांकि, इन आरोपों को लेकर अब तक करण औजला की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp