Ranchi : टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की कॉर्डिनेटर सुजाता सिंह का बीती रात निधन हो गया. वह 64 वर्ष की थीं और पिछले दो महीने से कोमा में थी. उनका अंतिम संस्कार 22 दिसंबर रविवार को हरमू मुक्ति धाम में होगा. सुजाता सिंह का भरा पूरा परिवार है. परिजनों और अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सुजाता सिंह को शिक्षा से बहुत लगाव था. उन्होंने जीवन पर्यन्त एक शिक्षिका के रूप में कार्य किया. सुजाता सिंह ने पहले डीएवी स्कूल हेहल और संत माइकल स्कूल में एक शिक्षिका के रूप में अपना योगदान दिया. इसके बाद साल 2009 में उन्होंने टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में जूनियर विंग की कोर्डिनेटर बनीं और करीब 14 साल तक यहां अपनी सेवा दी.
Leave a Reply