Ranchi: वित्तीय वर्ष 2024-2025 के होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान रविवार तक करने पर करदाताओं को टैक्स की राशि पर अधिकतम 10% की छूट का प्रावधान निगम द्वारा किया गया था. जिसमें नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले क्वार्टर के दौरान होल्डिंग टैक्स के क्षेत्र में एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की. इस वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में कुल 76,527 करदाताओं से रांची नगर निगम ने कुल 32,93,39,923 रुपये की राशि का संग्रहण किया. इसके साथ ही नगर निगम झारखंड में सर्वाधिक राशि संग्रहण करने वाली निकाय बनी. इसमें पहले क्वार्टर में कुल 20,253 करदाताओं द्वारा 10,36,55,579 रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया गया. वहीं 9901 करदाताओं ने 3,74,81,357 रुपये का भुगतान निगम कार्यालय व डोरंडा अंचल कार्यालय स्थित जन सुविधा केंद्रों पर किया गया. जबकि 46,373 लोगों से 18,82,02,987 रुपये डोर-टू-डोर कलेक्शन के माध्यम से लिया गया. वहीं निगम द्वारा टैक्स में मिलने वाले छूट का आखिरी दिन रविवार को था. रविवार को भी करदाताओं ने छूट का लाभ उठाने के लिए भारी संख्य में टैक्स का भुगतान किया. छूट के आखिरी दिन कुल 3.5 करोड़ रुपये जमा किए गए.
Leave a Reply