Search

9 जनवरी तक हाट बाजारों में चलेगा टीबी जागरूकता अभियान

Ranchi: रांची में टीबी जागरुकता को लेकर 9 जनवरी तक कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसे लेकर रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी और बताया कि जन प्रतिनिधि, विभिन्न धर्म गुरूओं और क्षेत्र के लोगों की सहायता से लोगों को जागरूक किया जाएगा. लोगों को नुक्कड़ नाटक, मीडिया वर्कशॉप, हेल्थ कैंप लगाकर लोगों को टीबी की जानकारी दी जाएगी, साथ ही सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से स्कूलों में जाकर भी टीबी संबंधित परेशानी के बारे में जागरुकता चलाया जाएगा. इसके अलावा मरीजों को ट्रेस भी किया जाएगा. मरीजों को ट्रेस करने के काम में रांची जिला के 226 कर्मियों को लगाया गया है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना के दूसरे लहर के दौरान कई टीबी के मरीजों की पहचान नहीं हो सकी थी. क्योंकि कर्मियों को दूसरे काम में लगा दिया गया था. बता दें कि इस दौरान रांची के विभिन्न इलाकों के हाट बाजार में भी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-03-jan-vaccination-of-adolescents-with-vigor-rims-first-year-exam-online/">शाम

की न्यूज डायरी।।03 जनवरी।। जोश के साथ किशोरों का वैक्सीनेशन।रिम्स फर्स्ट ईयर परीक्षा ONLINE।रूपा केस के दरोगा को जमानत। बजरा केस में फैसला सुरक्षित। अन्य खबरें व वीडियो।।

रांची में 6003 टीबी के एक्टिव संक्रमित

रांची जिला में कोरोना के 6003 एक्टिव संक्रमित मरीज हैं.जिसमें से 63 मरीज एमडीआर टीबी के संक्रमित हैं. ऐसे मरीज ड्रग रेसिस्टेड टीबी की दवा लेते हैं. मरीजों की संख्या और अधिक नहीं बढ़े इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क रहने को लेकर ही जांच और हेल्थ कैंप लगा रही है. बता दें कि डॉट्स प्रोवाइडर के द्वारा एमडीआर टीबी के मरीजों को उपचार कराने पर गहण जांच चरण की समाप्ति पर तीन हजार की राशि दी जाती है. इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को दवा चलने तक प्रतिमाह 500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

इन बाजरों में इन तिथियों में लगेगा हेल्थ कैंप

3 जनवरी- तमाड़ और बुंडू में कैंप संपन्न 4 जनवरी- रातु मखमंदरो और ओरमांझी 5 जनवरी- बुढ़मू, चान्हो और बिजूपाड़ा 6 जनवरी- अनगड़ा, बेड़ो और नामुकम 7 जनवरी- डोरंडा सेक्टर 3 और लापुंग 8 जनवरी- मांडर 9 जनवरी- सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों के साथ संवेदीकरण कार्यक्रम इसे भी पढ़ें-लापरवाही:">https://lagatar.in/negligence-where-there-is-a-stock-of-medicines-worth-lakhs-food-is-prepared-for-the-patients-if-there-is-a-fire-there-can-be-a-big-accident/">लापरवाही:

जहां लाखों की दवाओं का स्टॉक, वहीं बनता है मरीजों का खाना, आग लगी तो हो सकता है बड़ा हादसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp