कंपनी के शेयरों की कीमत घटी
बता दें कि शुक्रवार को टीसीएस के शेयर 3935.30 रुपये के लेवल पर समाप्त हुआ था. वहीं आज कंपनी के शेयरों की कीमत 3660 रुपये के निचले स्तर पर आ गयी. फिलहाल इसके शेयर 5.50 फीसदी की फिसलकर 3719 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसे भी पढ़े : शेयर">https://lagatar.in/share-market-veteran-rakesh-jhunjhunwala-claims-bse-sensex-will-reach-the-level-of-5-lakhs/">शेयरबाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का दावा, बीएसई सेंसेक्स 5 लाख के स्तर तक पहुंचेगा
टीसीएस का मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ घटा
शेयर के निचले स्तर पर आने से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. निवेशकों को करीब 1 लाख करोड़ का घाटा हुआ है. शेयर में गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 14,55,687 करोड़ रुपये से घटकर 13,62,564 करोड़ रुपये पर आ गया. कुछ ही मिनटों में कंपनी के मार्केट कैप में 93 हजार करोड़ से अधिक की गिरावट आयी है.टीसीएस की मुनाफा अनुमान से रहा कम
बता दें कि कुछ दिन पहले ही टीसीएस की दूसरी तिमाही के नतीजे आये हैं. टीसीएस को वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 9,624 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ. हालांकि यह कंपनी के अनुमान से कम रहा. इसकी वजह से टीसीएस के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 46,867 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि नेट मार्जिन 20.5 फीसदी पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : हल्की">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-slight-gains-nifty-crosses-17900-power-grid-top-gainer/">हल्कीतेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17900 के पार, पावर ग्रिड टॉप गेनर
कंपनी ने 7 रुपये इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की
तिमाही नतीजों को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 7 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. इक्विटी शेयरहोल्डर्स को यह डिविडेंड 3 नवंबर 2021 को दिया जायेगा. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-sahil-shroffs-eviction-in-weekend-ka-vaar-prateik-wept-bitterly-after-salmans-reprimand/">BiggBoss : वीकेंड के वार में साहिल श्रॉफ का हुआ एविक्शन, सलमान की फटकार के बाद फूट-फूट कर रोये प्रतीक [wpse_comments_template]
Leave a Comment