Correspondent
Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम में तापमान 44 डिग्री होने से लोगों का घर से निकलना भी बंद हो गया है. सदर अस्पताल चाईबासा में मरीज के लिये बेड नहीं मिल रहा है. कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छोटा रायकमान के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार भेंगरा का लू लगने से मौत हो गई. ग्रीष्म अवकाश के बीच 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. शिक्षक बुधवार को परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए खूंटी से मोटरसाइकिल से अपने विद्यालय गए. गुरुवार को खूंटी लौटने के बाद घर में तबीयत बिगड़ने से गिर गए. उन्हें तत्काल खूंटी अस्पताल में भर्ती किया गया. शुक्रवार को 2 बजे अपराह्न में उनका देहांत हो गया.
- अस्पताल में नहीं मिल रहा मरीज को बेड
- डॉक्टर ने लोगों को दी गर्मी से बचने की सलाह
करीब 45 वर्षीय शादीशुदा संजय कुमार 2015 बैच के शिक्षक थे. वे कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे. संजय कुमार भेंगरा के अचानक निधन से जिले के शिक्षकों में कृष्णा देवगम,दामु सुंडी,संजय हेरेंज, नारायण सिरका, दुर्गाचरण तुबिद,राजेन्द्र बिरुवा,योगेश सामड,अमन नाग,क्लेमेंट मिंज ,ललित स्वांसी,प्रभु सहाय बुढ़ आदि ने शोक व्यक्त किया है. शिक्षकों ने कहा कि हमने एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति को अचानक खो दिया है.
इस बीच पश्चिमी सिंहभूम में जिस तरह से निरंतर तापमान बढ़ते जा रहा है उसे देखते हुए सदर अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने भी आम जनता से अपील की है कि घर से कम निकलें और अधिक से अधिक पानी का सेवन करते रहें. सिविल सर्जन ने आदेश जारी कर गाइडलाइन भी बताया और कहा कि बाहर कम रहें जरूरत के आधार पर ही घर से निकलें ताकि गर्मी से बचा जा सके. तापमान निरंतर बढ़ते जा रहा है इसका असर लोगों पर पड़ सकता है.