Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के दस नंबर बस्ती स्थित हिन्दुस्तान मित्र मंडल स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार सिंह को 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) के दिन रांची में आयोजित वर्चुअल समारोह में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा. उक्त समारोह की तैयारियों का आज से ट्रायल (रिहर्सल) रांची नेपाल हाउस स्थित एनआईसी में शुरू हो गया है. शनिवार को ट्रायल का आखिरी दिन है. शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को सुबह 10.30 बजे दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. वर्चुअल कार्यक्रम के रिहर्सल के संबंध में उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां टेक्निकल रूप से दो फ्रेम तैयार किए जा रहे हैं. जिससे यह लगे कि पुरस्कार देने वाला और पुरस्कार पाने वाला आस-पास खड़े हैं. जानकारी हो कि मनोज कुमार सिंह झारखंड के इकलौते शिक्षक हैं, जिन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है.
जमशेदपुर से राज्यस्तर पर एक और जिलास्तर पर चार शिक्षक होंगे सम्मानित
जिला शिक्षा पदाधिकारी एस डी तिग्गा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें एक हाई स्कूल की शिक्षिका शिल्पी शर्मा और बाकी चार मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि शिल्पी शर्मा को रांची में सम्मानित किया जाएगा. अन्य चार शिक्षकों को जिलास्तर पर सम्मानित किया जाएगा.