पिठोरिया में एक शख्स पर जानलेवा हमला,ग्रामीणों ने थाना घेरा,पुलिस के समझाने पर माने
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लडकी के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गोड्डा पुलिस ने शिक्षक अभय मंडल और उनकी पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक लड़की पिछले चार साल से शिक्षक अभय मंडल के घर नौकरानी का काम करती थी. देवघर के लक्ष्मी विहार मोहल्ला में शिक्षक का घर है. शिक्षक दंपती लडकी को घर से निकलने नहीं देते थे. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/five-mass-murders-took-place-in-chaibasa-in-the-last-2-years-23-people-died/">चाईबासामें पिछले 2 साल में हुई पांच सामूहिक हत्याकांड, 23 लोगों की गई जान [wpse_comments_template]

Leave a Comment