होटल में घुस कर गोली मारी
मृत शिक्षक रामविनय सहनी (48) लालबेगिया गांव निवासी हरिशंकर सहनी के पुत्र थे, जो ढाका प्रखंड के खरूआ परसा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह वे अपने घर से लालबेगिया बेरियर पर जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के समीप होटल में नाश्ता करने लगे. नाश्ता करने के बाद वे हाथ धोने गए. उसी दौरान नकाबपोश अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिसके कारण वे वहीं लुढ़क गए.फायरिंग करते हुए चारों अपराधी भाग निकले
घटना के बाद दो अपाचे बाइक पर सवार चारों अपराधी फायरिंग करते हुए चिरैया की ओर भाग गए. इसके बाद परिजन उन्हें लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाद में सिकरहना एसडीएम इफ्तेखार अहमद व एसडीपीओ राजेश कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. उसके बाद यातायात बहाल हुआ. इसे भी पढ़ें – दो">https://lagatar.in/children-of-classes-1-to-6-stayed-at-home-for-two-years-the-school-collected-lakhs-of-rupees-in-the-name-of-annual-and-development-charges/">दोसाल तक घर में ही रहे कक्षा 1 से 6 तक के बच्चे, स्कूल ने एनुअल व डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूले लाखों रुपये [wpse_comments_template]